प्रतापगढ़ के पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी में मंगलवार सुबह हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते दो छात्र पकडे गए। वहीं कौशांबी में सिराथू क्षेत्र के अमिरतापुर स्थित हरिओम साहू उमा विद्यालय में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियां बदलने के खेल का राजफाश हुआ। सीओ और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने युवक के पास से 30 कॉपियां बरामद हुई। उसे जेल भेज दिया गया।
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए दो छात्र
प्रतापगढ़ के पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी में मंगलवार सुबह यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गणित की परीक्षा चल रही थी। इनमें एक छात्र आनंद वन इंटर कॉलेज का सतीश कुमार पुत्र राम प्रसाद चौबै, दूसरा छात्र अबुल कलाम इंटर कालेज का निसार अहमद पुत्र मुर्तजा अली की भी परीक्षा थी। स्टॉप छात्रों के कागजात चेक कर रहा था। वहीं उक्त छात्रों के आधार कार्ड, जन्मतिथि और फोटो में अंतर था। उनके स्थान पर दूसरा परीक्षा दे रहा था। दोनों को रेस्टीकेट करके विद्यालय से वेरीफिकेशन के लिए भेज दिया गया है।
परीक्षा समाप्त हुई तो बाहर से अंदर कॉपियां ले जा रहा युवक गिरफ्तार
कौशांबी में सिराथू क्षेत्र के अमिरतापुर स्थित हरिओम साहू उमा विद्यालय में यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद वहां पर हर दिन कॉपियां बदलने का खेल चल रहा था। इसकी शिकायत भी विद्यार्थियों ने की थी। इसकी सिराथू सीओ रामवीर सिंह व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश को हुई। मंगलवार को प्रथम पाली में गणित की परीक्षा में दोनों अधिकारी सुबह से ही नजर रखे थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर आता दिखा। जैसे ही वह विद्यालय के अंदर पहुुंचा। उसी दौरान दोनों अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। सीओ के मुताबिक पकड़े गए युवक के पास से 30 कॉपियां बरामद हुई है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। अब अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं।