पायल श्रृंगार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, पुराने ज़माने से लेकर आजतक लड़किया और महिलाये अपने पैरो में पायल पहनना पसंद करती है, इसलिए आज हम आपको पायलो के कुछ ऐसे डिज़ाइन्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे पहन कर एक स्टाइलिश लुक पा सकती है,
1- अगर आपको भारी पायल पहनना पसंद है तो आप अपने पैरो में लेयर्ड पायल पहन सकती है, इस पायल में बहुत सी लड़ियाँ लगी होती है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है, आप चाहे तो इसे लहंगे या गाउन के साथ भी पहन सकती हैं. इसे पहन कर आप एक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक पा सकती है,
2- बहुत सी लड़कियों को हलकी और सिंपल पायल पहनना बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप सिंगल लेयर या मोती की पायल पहन सकती है, इन पायलो को आप जीन्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
3- अगर आप गोल्डन कलर की साड़ी पहन रही है तो इसके साथ आप गोल्डन कलर की पायल पहने, अगर आपकी सुनहरे कलर की पायल में हरे,लाल और सफेद रंग के मोतियों का काम किया हो तो ये और भी अच्छी लगेगी,
4- आजकल कुंदन मीणा वर्क की पायल बहुत ट्रेंड में चल रही है, ऐसी पायल देखने में बहुत खूबसूरत लगती है, आप इन्हे शादी में भी पहन सकती हैं. अगर आप लाल या हरे रंग के लहंगे के साथ कुंदन मीणा वर्क की पायल पहनती है तो ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी.