उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाली घटना और इसे लेकर पुलिस की निष्क्रियता सामने आई है. प्रदेश के चित्रकूट जिले में छह लोगों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया और इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.

ये घटना मउ पुलिस थाने के तहत सोमवार को हुई. पुलिस का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को केस दर्ज किया. मऊ के SHO अरुण पाठक ने बताया है कि महिला अपने एक परिवार वाले के साथ रिश्तेदार के यहां जा रही थी. आरोपियों ने बीच रास्ते में ही महिला को रोक लिया. इसके बाद महिला को जबरन पेड़ से बांधकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. SHO ने इसकी पुष्टि की कि 14 सेकेंड की वीडियो क्लीप 28 अक्टूबर को बनाई गई थी.
उन्होंने कहा कि छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. महिला ने कहा कि वो शिकायत लेकर पुलिस थाने में गई थी. उसने वहां मौजूद अधिकारियों के सामने पूरी घटना के बारे में बताया था. किन्तु उसे डपटकर भगा दिया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद वो एसपी से मिली और इसके बाद मामला दर्ज किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal