नई दिल्ली। आज कल लोग हर काम घर बैठे करना पसंद करते हैं। मोबाईल नंबर रिचार्ज, टिकट बुकिंग या ऐसे तमाम कामों में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तुरंत ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं और घर बैठे चुटकियों में अपना काम निपटा देते हैं। ई-वॉलेट कंपनियों में पेटीएम एक बड़ा नाम है जिसे ज़्यादातर लोग प्रयोग करता है। पर अब आपको पेटीएम करना भारी पड़ेगा। ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपनी ट्रांजेक्शन में इजाफा करने का ऐलान किया है। होली का त्यौहार सर पर है लोग ऑनलाइन शोपिंग में मस्त हैं ऐसे में पेटीएम का ये ऐलान पेटीएम यूजर्स को परेशान कर दिया है।
क्रेडिट कार्ड से रीचार्ज होगा महंगा, पेटीएम ने बढ़ाया चार्ज
आपको बता दें कि अब पेटीएम क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे डालने पर आपसे 2% का चार्ज लिया जाएगा। दरअसल, कई यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने पेटीएम वॉलेट से पैसा बैक अकाउंट में डाल लेते हैं और इसका कोई चार्ज नहीं लगता। पर अब आपको 2% का चार्ज देना होगा।
महिला दिवस पर गूगल ने दी एक खास पेशकश
ई-वॉलेट पेटीएम का कहना है कि वो क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे उसी रकम का ट्रांसफर करेगा, जितनी रकम भरी जाएगी। इसके अलावा कंपनी नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर भी को चार्ज नहीं लगाएगी।