शिमला। बुखार के चलते आईजीएमसी में भर्ती पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को छुट्टी मिल गई है। टेस्ट की सारी रिपोर्ट सही आने के बाद डॉक्टरों ने वीरभद्र सिंह को छुट्टी दे दी है। 
गौरतलब है की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगडऩे पर उन्हें शुक्रवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (आइजीएमसी) में दाखिल करवाया गया था।वीरभद्र सिंह को शुक्रवार रात हलका बुखार हो गया था, वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। वे अस्पताल के स्पेशल वार्ड नंबर 633 में दाखिल किए गए हैं।
बहरहाल, डॉक्टरों की टीम उनका चैकअप कर रही है। बताते हैं कि उनको सांस लेने में भी कुछ तकलीफ है, लेकिन ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं है। आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत सामान्य है और खतरे वाली कोई बात नहीं है। एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में रखा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal