वाशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ब्रिटेन में पूर्व जासूस को जहर देने के लिए रूस जिम्मेदार है. व्हाइट हाउस ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘अमेरिक, ब्रिटेन के उस आकलन से सहमत है कि पूर्व जासूस और उनकी बेटी को नर्व एजेंट के जरिए जहर देने के मामले में रूस का हाथ है.’
गौरतलब है कि रूस के पूर्व जासूस सर्गेइ स्क्रिप्ल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) चार मार्च को दक्षिणी इंग्लैंड में एक शॉपिंग सेंटर के बाहर एक बेंच पर बेहोशी की हालत में मिले थे. दोनों फिलहाल अस्पताल में हैं और इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ब्रिटेन का कहना है कि सर्गेइ स्क्रिप्ल की हत्या के प्रयास के पीछे रूस का हाथ है इसलिए ब्रिटेन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए देश से रूस के 23 राजनियकों को निष्कासित कर दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमेरिका ने ब्रिटेन द्वारा रूस के राजनयिकों को निष्कासित किए जाने के फैसले का समर्थन किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal