पूर्व आईएएस की कोठी से मिला हीरों का भंडार!

लग्जरी फ्लैट बनाने वाली कंपनी से जुड़े एक प्रोजेक्ट के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ई.डी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ई.डी. ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सी.ई.ओ. और उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी महिंदर सिंह की चंडीगढ़ स्थित आलीशान कोठी में छापेमारी की। इस दौरान कोठी में करोड़ों की नकदी, हीरे, गहने, सोने के गहने और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि महिंदर सिंह के घर से करोड़ों रुपये के हीरे और करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई है। यह भी पता चला है कि महिंदर सिंह के बैड और अलमारी के अंदर हीरे मिले है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल लोटस 300 प्रोजेक्ट के मामले में ई.डी. ने देशभर में कई जगहों पर छापेमारी की। यह 300 करोड़ का घोटाला था। ई.डी. ने इस मामले में दिल्ली के अलावा नोएडा, मेरठ और चंडीगढ़ में भी छापेमारी की। इस दौरान पूर्व आई.ए.एस. महिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित घर से हीरों का भंडार मिला है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं यहां से करीब 7 करोड़ का सोना भी बरामद किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com