देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार को घना कोहरा छाया है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी आसमान में कोहरे की चादर ढकी है.
कम विजिबलिटी की वजह से यातायात पर असर दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है.
राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त सड़क पर 50 मीटर से भी कम विजिबलिटी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में भी कोहरा बरकरार रहेगा. ट्रेनों और उड़ानों पर भी कोहरे की मार पड़ी है.
कोहरे की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 22 ट्रेनें लेट हैं, तो वहीं 5 फ्लाइ्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं. चारों और कोहरे की धुंध दिखाई दे रही है. सुबह के वक्त दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी घना कोहरा छाया हुआ है. पटियाला, बीकानेर, हिसार, बहराइच, गोरखपुर, लखनऊ और पटना में सबसे कम विजिबिलिटी रही.
दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में एक-बार फिर सूबे के कई शहरों में जोरदार बर्फबारी हुई है. कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं वैष्णो देवी की पहाड़ियों में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. हर तरफ बर्फ से ऐसा लग रहा है जैसे धरती ने सफेद चादर ओढ़ ली है.