क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एटली की फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह पुष्पा 2 को टक्कर देगी। मूवी में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने लीड रोल में हैं। ओपनिंग डे पर वरुण की पिक्चर ने 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार घटने लगा।
वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में ही हालत टाइट होती नजर आई। एक सप्ताह पूरा करने के बाद मूवी ने महज 36.4 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। वरुण धवन की फिल्म के लिए मंगलवार और बुधवार का दिन शुभ साबित हुआ था।
फिल्म ने सातवें दिन 2.15 करोड़ और आठवे दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, इसके बाद फिर से मूवी की कमाई में गिरावट आने लगी। ऐसा माना जा रहा था कि इसकी कमाई दूसरे वीक में बढ़ेगी, लेकिन दसवें दिन का आंकड़ा सामने आने के बाद यह सच होता नजर नहीं आ रहा है।
दसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी बेबी जॉन
बेबी जॉन दूसरे सप्ताह में प्रवेश जरूर कर चुकी है, लेकिन इसकी कमाई में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। फिल्म ने नौवें दिन 1 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद अब पिक्चर की कमाई लाखों में सिमटने लगी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 10वें दिन (Baby John Day 10 Collection) वरुण धवन की बेबी जॉन ने केवल 0.53 करोड़ का कलेक्शन किया। कुल कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म ने 36.94 करोड़ की कमाई अभी तक कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार को देखकर लग रहा है कि मूवी के लिए 40 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल होने वाला है।
पुष्पा 2 से मिल रही है कड़ी टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन को पुष्पा 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म कमाई के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। यही कारण है कि वरुण धवन की फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना कर रहा है। फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इसकी स्क्रीन संख्या को भी कम कर दिया गया है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एटली की फिल्म के 2500 के करीब शो कम हो गए हैं। सिनेमाघरों में मूवी के लिए दो सप्ताह ठीक से पूरा करना भी चुनौती बन गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
