पुरुषों को नपुंसक बना सकती है उनकी यह गलतियां

हर रोज बदलती जीवनशैली के बीच नपुंसकता ऐसी समस्या है जिसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दरअसल, ये बढ़ोत्तरी सही समय पर उपचार ना कराने के कारण भी है. महिलाएं ही नहीं पुरुष भी झिझक व हिचकिचाहट की वजह से न तो अपनी यह समस्या किसी इसके बारे में बोल भी नहीं पाते, और न ही सही चिकित्सक के पास जाकर इसका इलाज कराते हैं.

क्या है एजुस्पर्मिया
‘एजुस्पर्मिया’ नपुंसकता की एक ऐसी स्थिति है जिसमें पुरुष के शरीर में उचित मात्रा में वीर्य नहीं बनता है. विज्ञान ने अब इतनी तरक्की कर ली है कि इस समस्या का उपचार किया जा सकता है.

एजुस्पर्मिया होने के कारण;

कई शोधों में ये साबित हो चुका है कि पुरुषों में यह समस्या 12 से 20 प्रतिशत तक बढ़ी है. वीर्य कम होने की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं-
– फोलीक्यूलर स्टूमुलेटिंग हार्मोन का कम होना
– अनुवांशिक कारण
– कई बार कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी भी एक कारण है
– गलत जीवनशैली, खानपान में गड़बड़ी, तनाव

मिली जानकारी के अनुसार इस समस्या की पहचान के लिए सीमन का टेस्ट, ब्लड टेस्ट, ट्रांसरीटल अल्ट्रासाउंड, टीएसएच व एलएच टेस्ट जैसे कई तरीकों की मदद ली जाती है. इन टेस्टों की में समस्या के अनुरूप उसका इलाज आसानी से किया जा सकेगा.

क्या इलाज भी है संभव:
होम्योपैथिक चिकित्सक की मानें तो जिस तरह पोषक तत्वों की कमी को सप्लीमेंट से दूर ‌की जा सकती है वैसे ही होम्योपैथिक में भी इसका इलाज मौजूद हो चुकी है. हालांकि एलोपैथी में भी इसका प्रभावी उपचार मौजूद है लेकिन कई मामले ऐसे भी होते हैं जिसमें इलाज के दौरान साइड इफेक्ट भी  होने का दर होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com