पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से आग्रह किया है कि वह सुनिश्चित करे कि सीरिया पूर्वी घौता में संघर्षविराम समझौते का पूरी शिद्दत से पालन करे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सीरिया बिना किसी देरी के संकटग्रस्त क्षेत्रों में मानवीय सहायता कार्यो को निर्बाध होने दे.
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय एलिसी के मुताबिक, मैक्रों ने पुतिन से फोन पर बात की और इस दिशा में वास्तविक और सशक्त कदम उठाने को कहा ताकि सीरियाई सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रस्तावना 2401 का पालन हो सके. उन्होंने रूस से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का भी आग्रह किया.
मैक्रों ने जोर देकर कहा कि संकटग्रस्त क्षेत्रों में बिना किसी देरी के मानवीय सहायता काफिले पहुंचने में सक्षम होने चाहिए. बता दें कि अमेरिका ने भी सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउटा में रूस समर्थित बर्बर हमले की निंदा की है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को संबोधित वक्तव्य में व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ पूवी घोउटा इलाके के लोगों के खिलाफ जारी असद शासन के सैन्य हमले, जिसे रूस और ईरान का समर्थन हासिल है, की अमेरिका निंदा करता है.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal