पीएम मोदी सिर्फ अपने कुछ चंद अमीर दोस्तों के साथ बजट तैयार कर रहे: राहुल गांधी

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट इस बार पेश किया जाएगा. सरकार की ओर से लगातार बैठकों का दौर जारी है और अब विपक्ष ने हमला करना भी तेज कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर मोदी सरकार के बजट को #सूटबूटबजट बताया और कहा कि पीएम सिर्फ अपने कुछ चंद दोस्तों के साथ मिलकर बजट तैयार कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी की सबसे व्यापक बजट पर चर्चा सिर्फ कुछ अमीर दोस्तों के साथ ही सीमित है. देश के किसान, युवा, महिला, सरकार की राय लेने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई इच्छा नहीं है. इसी के साथ राहुल गांधी ने #SuitBootBudget का भी इस्तेमाल किया.

आपको बता दें कि एक फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का बजट पेश किया जाएगा. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी जो दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ प्रमुख बिजनेसमैन के साथ बैठक की थी, इसके अलावा नीति आयोग के साथ भी बैठक में हिस्सा लिया था और बजट पर चर्चा की थी. बिजनेसमैन के साथ हुई बैठक में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठकें विपक्ष के निशाने पर इसलिए भी हैं क्योंकि दोनों ही बैठकों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल नहीं थीं. बिजनेसमैन के साथ पीएम मोदी खुद मिले थे, जबकि नीति आयोग के साथ बैठक में अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कुछ अन्य बड़े मंत्री शामिल हुए थे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बैठक में ना शामिल होने पर बीजेपी ने तर्क दिया था कि वह पार्टी से संबंधित कुछ काम में व्यस्त थीं. बता दें कि इन बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर आम लोगों से भी बजट 2020 के लिए कुछ सुझाव मांगे थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com