पीएम मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि संकलन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल देशभर के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) की बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ रणनीति तैयार करने को लेकर भी चर्चा की जा रही हैं. यह बैठक आईआईएसईआर पुणे में हो रही है.

शनिवार को पीएम मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि संकलन का भी उद्घाटन किया. पुणे में पीएम मोदी ने शहीद जवान कुणाल गोस्वामी की पत्नी और 10 साल की बच्ची के साथ मुलाकात की. राज्य सैनिक कल्याण विभाग ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि संकलन का आयोजन किया था.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने खुद निधि संकलन के लिए पैसे दिए. पीएम मोदी ने ये पैसे शहीद कुणाल गोस्वामी की बेटी उमंग कुणाल गोस्वामी के हाथों से गुल्लक में जमा कराया.

इस दौरान पीएम मोदी उमंग से बातचीत करते नजर आए. पीएम मोदी ने उमंग से उसकी पढ़ाई-लिखाई, खेल और हॉबी के बारे में पूछा, तो उमंग ने बताया कि पढ़ाई के अलावा उसे कराटे सीखना काफी पसंद है. इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए बोले कि अगर आप कराटे सीखती हो, तो हमको आपसे डर लगेगा. उमंग से मिलने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूदा एनसीसी कैडेटों से मुलाकात की और बातचीत की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com