नई दिल्ली : हाल में मारीशस के प्रधानमंत्री बनने पर प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत और मारीशस के बीच समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करने के साथ दोनों देशो के रिश्ते को आगे ले जाने के साथ इसे और अच्छा बनाने पर अपने विचार प्रकट किये.
इसके बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि मारीशस के प्रधानमंत्री बनने पर प्रविंद कुमार जगन्नाथ को नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. वही जगन्नाथ ने बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत और मॉरीशस के मित्रतापूर्ण संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में निवर्तमान प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ के योगदान एवं नेतृत्व की सरहाना की.