मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से की, तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से। शिवराज ने कहा कि जिस तरह दुनिया महात्मा गांधी की बात को उत्सुकता के साथ सुनती थी, उसी तरह आज दुनिया पीएम मोदी की बात सुनती है। ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण का शुभारंभ करते हुए चौहान ने कहा, ‘पहले महात्मा गांधी की हर बात को दुनिया ने उत्सुकता से सुना। अब दुनिया मोदी जी को सुनती है।’
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रहे। वहीं, भाजपा अध्यक्ष ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए मोदी के अभियान की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के खाना की कमी से निपटने के लिए स्वेच्छा से भोजन छोड़ने के अभियान से की।
शाह ने कहा, ‘गैस सब्सिडी छोड़ने की पीएम मोदी की अपील पर लोगों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखने को मिली। शायद इससे पहले किसी प्रधानमंत्री को जनता की ओर से कभी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं मिली। अगर हम मुड़कर देखें, तो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देशवासियों से दाल-चावल खाना छोड़ने की ऐसी ही अपील की थी, जिसका लोगों का पर व्यापक असर पड़ा और लोगों ने दाल-चावल खाना छोड़ दिया था।’