यूपी में समाजवादी पार्टी में पिता मुलायम सिंह और पुत्र अखिलेश के बीच जारी विवाद में सुलह नहीं हो पाई है. साईकिल चुनाव चिन्ह का मामला चुनाव आयोग के पाले में हैं. अखिलेश साईकिल चुनाव चिन्ह को बचाना चाहते हैं , इसलिए उन्होंने मुलायम सिंह को ज्ञापन वापस लेने को कहा. जबकि मुलायम सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ना चाहते हैं. मुलायम खेमे के गायत्री प्रजापति ने परसों शाम को ही पिता – पुत्र की फोन पर बात कराई. इसी के बाद मुलायम नरम पड़े, लेकिन कल सुबह जब अखिलेश- मुलायम की मुलाकात हुई तो बात फिर बिगड़ गई. सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच जो बातचीत हुई उसमें मुलायम सिंह ने अखिलेश से कहा कि तुम ही उम्मीदवार फाइनल करो, सीएम का चेहरा भी तुम ही रहो, अमर पार्टी छोड़ देंगे, शिवपाल चुनाव नहीं लड़ेंगे, बस एक ही फरियाद है कि तुम मुझे अध्यक्ष रहने दो. लेकिन बैठक में अखिलेश ने ऐसी शर्त रख दी कि जो मुलायम को मंजूर नहीं हुई.