स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय हम सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखते हैं कि कहीं फोन की बैटरी जल्दी खत्म ना हो जाए। यह ख्याल खासतौर पर तब ज्यादा आता है जब आपके आस-पास फोन चार्ज करने की जगह न हो या फिर आप कहीं ट्रैवल कर रहे हो।
वैसे तो हम सभी के साथ कभी-कभी न ऐसी स्थिति जरूर आई होगी जब फोन की बैटरी खत्म ही होने वाली होती है और हमें फोन चार्ज करने के लिए कोई शॉकेट या जगह नहीं मिलती है। इस परेशानी का समाधान पावर बैंक से किया जा सकता है।
हम में से कई लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन कई लोग इसे महंगा समझकर नहीं खरीदते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो कुछ पावर बैंक ऐसे भी हैं जो कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।
Ambrane PP-11 10000mAH Lithium Polymer Power Bank: वैसे तो इस पावर बैंक की MRP 2,499 रुपये है। लेकिन इसे 1,800 रुपये के डिस्काउंट के साथ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 10000mAh की ड्यूरेबल पॉलिमर बैटरी से लैस है। इसमें ड्यूल USB Output – PP-11 मौजूद है जो एक टाइम पर दो डिवाइस चार्ज कर सकता है।
Syska Power Vault100 10000mAH Lithium Ion Black: यह 10000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसकी वास्तविक कीमत 1,599 रुपये है। इसे 900 रुपये के डिस्काउंट के बाद 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें ओवरचार्जिंग और डिसचार्जिंग प्रोटेक्शन दी गई है।
Micromax 10400 mAh Power Bank: ग्रे कलर में आने वाला यह पावर बैंक 2,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन सेल में इसे 1,600 रुपये के ऑफ के बाद 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें हाई-कैपिसिटी एलजी चैम सेल्स मौजूद हैं।
Lapguard LG514 10400mAH Lithium-Ion Power Bank: 2,300 रुपये के इस पावरबैंक को मात्र 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1,801 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह पावर बैंक मेक इन इंडिया है। यह सेफ टू चार्ज है। इसमें ओवर चार्ज सपोर्ट, शॉर्ट सर्केट प्रोटेक्शन आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Zinq Technologies Z10KI 10000mAH Lithium Ion Power Bank: 999 रुपये में आने वाले इस पावर बैंक को 550 रुपये के डिस्काउंट के साथ 449 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 3 यूएसबी आउटपुट्स, LED चार्जिंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स दी गई है।