मां बनने के चार दिन बाद करीना कपूर ने अपने घर पर एक क्रिसमस पार्टी होस्ट की, जिसमें सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान

ये भी पहुंचे थे पार्टी में…
करीना की क्रिसमस पार्टी में सैफ की बहन सोहा अली खान, बहनोई कुणाल खेमू और सास शर्मिला टैगोर के अलावा करीना की खास दोस्त मलाइका और अमृता अरोड़ा ने भी शिरकत की थी। पार्टी में करीना के मायके से पिता रणधीर कपूर, मां बबिता, चाचा कुणाल कपूर (शशि कपूर के बेटे) और बहन करिश्मा कपूर सहित कुछ और मेंबर्स पहुंचे थे।