आर्थिक राजधानी मुंबई के समीप वसई में शनिवार रात एक कार में आग लग जाने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक पार्किंग में खड़ी कार में अचानक भड़क उठी। इसके बाद इस आग ने धीरे-धीरे आसपास खड़ी लगभग 100 कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की वजह से इस पार्किंग में खड़ी 15 कारें पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गईं हैं।
वहीं आग की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे वसई-विरार मनपा के दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की यह घटना शनिवार रात लगभग आठ बजे टैब कैब कंपनी के कारशेड में हुई थी। यह कारशेड मुंबई-अहमदाबाद हायवेपर माजलीपाडा-ससूनवघर इलाके में स्थित है। इसमें 100 से भी ज्यादा गाडि़यां पार्क होती हैं।
रात लगभग 8 बजे यहां एक कार में आग लगी और साथ खड़ी सभी कारों को आग ने चपेट में ले लिया। जो 100 गाडि़यां आग की चपेट में आईं। उनमे से 15 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। दमकमकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं आग के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।