‘जल ही जीवन है’ यह तो आपने सुना ही होगा। इसलिए हर बार यही कहा जाता है कि पानी को कम खर्च करों नहीं तो पीने के लिए भी नहीं मिलेगा। आज हम पानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। आम तौर पर आप दुकानों से पानी की बोतल खरीदते होगे तो आप 20,25 या बहुत ज्यादा 50 रूपए देते होगे।

क्या है इस बोतल की खासियत- बेवर्ली नाम की यह कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पानी की सीरीज उतारने की तैयारी में है। इस बोतल की कीमत 65 लाख रुपए है। इस पानी को खरीदने के लिए भारत मे कुछ हस्तियां हैं जो इस पानी को खरीद सकती हैं। कंपनी ने इस बोतल का नाम Beverly Hills 9OH2O रखा है। इस पानी की बोतल की कीमत इतनी ज्यादा है क्योंकि इस बोतल को फेमस ज्वेलर्स से डिजाइन किया गया है।
65 लाख रुपए की पानी की बोलत- भारत में जल्द ही 65 लाख रुपए वाली पानी की बोलत बिकने वाली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बोतल के एक-एक बूंद पानी की कीमत हजारों रुपए में होगी। ये पानी की बॉटल इतनी महंगी की आम इंसान तो खरीद ही नहीं सकता है। इस विदेशी बोतल कंपनी का नाम बेवर्ली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal