पाना चाहते हैं अपना खोया हुआ प्यार, इस वैलेंटाइन डे अपनाए ये टिप्स

प्यार एक ऐसा एहसास है जो इंसान के साथ रहता है तो उसके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखता है और जैसे ही कोई भी व्यक्ति अपने प्यार से दूर होने लगता है वह बहुत उदास हो जाता है। ऐसे लोगों का फिर किसी भी काम में मन नहीं लगता। वह हमेशा अपने प्यार के बारे में सोचते रहते है। वैलेंटाइन डे जैसे दिनों में हर जगह प्यार का खुमार रहता है, तो ऐसे दिनों में अपने खोये हुए प्यार की बहुत याद आने लगती हैं। अगर आपका प्यार आपसे रूठा हुआ है या आपके प्यार भरे रिश्ते में अब पहले जैसी गर्माहट नहीं रही तो इस वैलेंटाइन अपनाएं ये पांच रोमांटिक टिप्स,यकीन मानिए आपका प्यार आपके पास वापस लौट आएगा। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं वो जादुई टिप्स जिसकी मदद से आप आपने रिश्ते में पहले जैसी मिठास घोल सकते हैं।

बीते लम्हों को याद दिलाना

कोशिश करते रहे है कि जिताना हो सके आप अपने पार्टनर को बीते लम्हों की याद दिलाएं, जिससे की वह यह महसूस कर सकेंगे कि उनकी जिंदगी में आपकी क्या एहमियत है। ऐसा करने से वह आपके पास वापस आने के लिए एक बार तो जरूर सोचेंगे।

स्पर्श से जगाएं खोया प्यार

कई बार ऑफिस और घर के बिजी शेड्यूल के चलते लोग अपने पार्टनर के साथक्वॉ लिटी टाइम नहीं बिता पाते। जिसकी वजह से एक समय के बाद उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और जीवन नीरस बन जाता है।अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो इस वैलेंटाइन अपने रूटीन में थोड़ा बदलाव करके साथी के साथ थोड़ा क्वॉलिटी टाइम बिताएं।अपने स्पर्श के जादू से उन्हें अपने प्यार का एहसास करवाएं।

पार्टनर को यकीन दिलाना

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर को यह यकीन ही नहीं दिला पाते की हम उनसे सच्चा प्यार करते है, जिसकी वजह से वह हमसे दूर जाने का फैसला कर देते है। ऐसे में कोशिश करते रहे कि जितना हो सके पार्टनर को अपने प्यार पर यकीन दिलाते रहें।

सरप्राइज देकर जताएं प्यार

यूं तो प्यार में पैसा या उपहार कोई मायने नहीं रखते लेकिन ये बात भी सच है खोए हुए प्यार को वापस पाने में उपहारों का बहुत बड़ा हाथ होता है।जिस तरह पार्टनर का ‘स्पर्श’ आपके प्यार को साइलेंट लैंग्वेज में बयां करता है, उसी तरह सरप्राइज गिफ्ट्स भी जाने-अनजाने पार्टनर के सामने आपके प्यार का इजहार करने में आपकी मदद करते हैं।इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का कोई गिफ्ट खरीदकर उन्हें प्यारा सा सरप्राइज दें।

मैसेज करते रहे

अगर आपका प्रेमी आपसे गुस्सा है तो आप उनको लगातार मैसेज करते रहे और यह याद दिलाते रहे कि आपके जीवन में उनकी क्या एहमियत है। आप उनको प्यार भरे मैसेज करते रहे और उनको वापस पाने के लिए इफेक्ट्स करते रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com