पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी श्रीलंका की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह दोनो देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।

इस दौरान राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे की मुलाकात होगी। कुरैशी रविवार को कोलंबो पहुंच चुके हैं।
वहीं वह राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात के दौरान उन्हें आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी देंगे। कुरैशी सोमवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष दिनेश गनवार्डन से भी मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति राजपक्षे की हालिया भारत यात्रा के तुरंत बाद कुरैशी यह दौरा है। राजपक्षे ने उस दौरान भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गोतबाया ने हाल ही में चुनाव में जीत दर्ज की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal