पाकिस्तानी सेनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी ने अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बढ़ते गठजोड़ को मुस्लिम दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया है। रब्बानी ने पार्ल्यामेंटरी यूनियन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज (PUIC) के 13 वें सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
सेनेट सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में रब्बानी ने कहा, ‘दुनिया के देशों के बीच रिश्तें बदल रहे हैं। अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बन रहे गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को खतरा है और इससे निपटने के लिए मुस्लिम दुनिया को एकसाथ आने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान और ईरान हैं कल कोई और देश हो सकता है।’ गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान को देने वाले सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है वहीं, ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अमेरिका ने अपना समर्थन दिया था।
डॉन ऑनलाइन में गुरुवार को छपी खबर के अनुसार रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान यरुशलम की ऐतिहासिक स्थिति को बदलने की अमेरिकी कोशिश का पुरजोर विरोध करता है। रब्बानी ने अमेरिका की इस कोशिश को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का खुला उल्लंघन बताया।’
रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान पश्चिम एशिया की शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश की निंदा करता है। उन्होंने कहा, ‘इससे न केवल कानून के शासन का उल्लंघन होता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मानकों का भी अनादर होता है।’
आतंकवाद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का पीड़ित रहा है। इसके अलावा रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान आतंक के खात्मे के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal