अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं और अब वॉशिंगटन अफगानिस्तानतक आपूर्ति के लिए पाकिस्तान का रास्त न इस्तेमाल करने पर सोच रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी स्टीव गोल्डस्टेन ने ऐसे संकेत दिए हैं।
स्टीव ने जवाब दिया, ‘हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को दी जा रही 2 अरब डॉलर की मदद पर लगी रोक को सिर्फ रोक कहा, न कि अंत।’ स्टीव ने कहा, ‘यह सिर्फ रोक न कि अंत। हम भविष्य में पाकिस्तान के साथ सहयोग को लेकर आशान्वित हैं।’
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नए साल पर पहले ट्वीट में पाकिस्तान को लताड़ के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जा रही हर तरह की सुरक्षा मदद पर रोक लगा दी थी। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा अपने यहां पल रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने की वजह से हुई थी। इस रोक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पहुंचने के लिए अमेरिका को अपने रास्ते बंद करने की धमकी दी थी।
उस समय अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को कार्गो विमान, रूस और मध्य एशियाई देशों के महंगे रास्ते से सामान की आपूर्ति की गई थी।