पाकिस्तान के कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 2400 के पार पहुंच गया है। इमरान सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सामूहिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन लोग सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने बाकयाद निर्देश जारी करके कहा है कि किसी सभा या प्रार्थनास्थल पांच व्यक्ति से अधिक शामिल नहीं होंगे।
लकिन पाकिस्तान की जनता इन निर्देशों की लगातार अनदेखी कर रही है। इस बीच पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,450 तक पहुंच गई है। इस महामारी के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 126 अब तक ठीक हो चुके हैं।