नेपाल हिंसा के बाद अब पाकिस्तान से बिहार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह असामाजिक तत्वों की करतूत है या एक्स पर दी गई चेतावनी, इसकी जांच की जा रही है। फ़िलहाल सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं।
नेपाल हिंसा की आग भले ही बुझ गई है लेकिन उससे उठ रही चिंगारियां अब भी फिजा में जल रही हैं। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने एक बयान भी दिया है। बहरहाल एक खबर पाकिस्तान और बिहार से जुड़ा हुआ वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने एक्स प्लेटफार्म पर आज शुक्रवार की शाम 4 बजे बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियां के भी कान खड़े हो गये हैं।