इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले साल के महत्वपूर्ण आम चुनावों से पहले अपनी राजनीतिक मजबूती दिखाने की कोशिश में इस्लामाबाद से अपनी पार्टी के गढ लाहौर तक एक रोड शो शुरू किया.
बांग्लादेश से अफगानिस्तान तक दक्षिण एशिया के बडे भाग को जोड़ने वाली ऐतिहासिक ग्रांड ट्रंक (जीटी) रोड से होकर रोडशो सुरक्षा आशंकाओं के बीच निकला जिसमें हजारों समर्थक पंजाब की प्रांतीय राजधानी की तरफ जा रहे हैं.
अफगानिस्तान भीषण लड़ाई के बाद तालिबान ने जानी खिल जिले पर कब्जा किया
सोमवार को लाहौर जाने के लिए पहले प्रस्तावित शरीफ के मार्ग पर बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई. सत्तारूढ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सूत्रों ने कहा कि कुछ नेता शरीफ की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और विस्फोट को रैली खत्म करने के लिए शरीफ को ‘संदेश’ के तौर पर देख रहे हैं.