इस्लामाबाद : लगता है कि पाकिस्तान के लिए आतंकवाद भस्मासुर की तरह हो गया है पाकिस्तान ने जिस आतंकवाद को भारत के खिलाफ समर्थन दिया आज वही आतंकवाद पाकिस्तान के लिए परेशानी बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में चारसद्दा न्यायालय के पास 3 धमाके हुए। इस दौरान करीब 4 लोगों की मौत हो गई।
2000 की नोटों के बाद अब पाकिस्तान में छप रहे हैं 500 के नकली नोट

चीन ने की 70 लाख डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, भारत के लिए पेश की मिसाल
धमाके के बाद पाकिस्तान में दहशत का दौर है। चारसद्दा खैबर पख्तूनख्वा प्राॅविंस में स्थित है। यहां पर सुरक्षा बलों ने 3 आत्मघाती हमलावरों को मार दिया। पेशावर से चारसद्दा हेतु 10 एंबुलेंस भी रवाना कर दी गई। पाकिस्तान के समाचार पत्र डाॅन के अनुसार हमले की जवाबदारी जमात उल अहरार ने ली थी।
हमले के बाद हर कहीं सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए। हमलावरों ने ग्रेनाइट से हमला भी किया। मिली जानकारी के अनुसार आत्मघाती ने मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों की गोलियां लगने के बाद स्वयं को समाप्त कर लिया। ऐसे में विस्फोट हो गया और आत्मघाती का शव क्षतविक्षत हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal