लाहौरः आजकल पाकिस्तान में नेताओं के दिन अच्छे नहीं चल रहे तभी तो उनपर जूते और स्याही फेंकी जा रही है. ताजा मामला पूर्व क्रिकेटर और नेता इमरान खान से जुड़ा है. पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी तहरीक- ए- इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर एक जूता फेंका गया. डॉन समाचार पत्र ने खबर दी है कि इमरान खान एक वाहन पर चढ़ कर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उसी समय एक जूता फेंका गया और पीटीआई नेता अलीम खान को जा लगा.
वह इमरान खान के ठीक दाहिने तरफ खड़े थे. इस घटना के बाद भीड़ ने हमलावर पर काबू पा लिया. घटना के तुरंत बाद इमरान ने अपना भाषण बंद कर दिया. पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर नेताओं पर जूता फेंकने की ऐसी यह तीसरी घटना है. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया था. ये घटना उस वक्त घटी थी जब नवाज शरीफ लाहौर में एक सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर जा रहे थे. जूता फेंकने वाला व्यक्ति नारे लगा रहा था और कह रहा था कि नवाज शरीफ ने इस्लाम का अपमान किया है.
दरअसल पिछले दिनों नवाज शरीफ की सरकार ने blasphemy यानी ईश निंदा कानून में संशोधन की कोशिश की थी जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हंगामा मच गया था और सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भी एक शख्स ने स्याही फेंक दी थी.
ये घटना उस समय हुई जब आसिफ एक कार्यक्रम में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. स्याही फेंकने वाले व्यक्ति का आरोप था कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की है, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं. आसिफ पर स्याही फेंकने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद संदिग्ध को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया था.