An Indian paramilitary soldier stands guard at a temporary check point during restrictions in Srinagar, Indian controlled Kashmir, Tuesday, July 25, 2017. Kashmiri separatists have called for a strike on Tuesday to protest against the arrest of seven separatist leaders by India’s National Investigation Agency on charges of receiving funds from Pakistan-based militant groups. (AP Photo/Mukhtar Khan)
पाकिस्तान ने भारत पर 600 से ज़्यादा बार सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया
August 11, 2017
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान ने भारत पर इस साल 600 से ज़्यादा बार सीज़फायर उल्लंघन करने का आरोप लगाया. आरोपों के सिलसिले में आगे कहा गया कि इसकी वजह से 34 से ज़्यादा आम पाकिस्तानी नागरिक मारे गए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों को बसाकर वहां की आबादी में बदलाव करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के पूर्व सलाहकार सरताज अजीज ने इस भारतीय प्रयास को रेखांकित करते हुए यूएन महासचिव को पत्र लिखा है.’’
ट्रंप-किम जॉन्ग की मिसाइलों से 1100 अंक लुढ़का सेंसेक्स
उन्होंने दावा किया कि भारत ने 600 से अधिक सीज़फायर उल्लंघन किये जिनमें 34 से अधिक पाकिस्तानी नागिरक मारे गए.