अभी-अभी: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, जारी गैर जमानती वारंट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जवाबदेही कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बच्चों और दामाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।अभी-अभी: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, जारी गैर जमानती वारंट

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जवाबदेही कोर्ट ने नवाज शरीफ पर अभियोग की कार्यवाही को 9 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पनामा पेपर्स घोटाले में दोषी पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने न्यायपालिका की आलोचना की थी क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था। अभियोजन पक्ष पनामा पत्रों के भ्रष्टाचार घोटाले में उनके या परिवार के खिलाफ कोई भी आरोप साबित करने में विफल हो गए थे।

67 वर्षीय शरीफ की टिप्पणी के बाद अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए पहली बार प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद इस मामले में 2 अक्टूबर को शरीफ पर चार्ज लगाने का फैसला किया था। जवाबदेही न्यायालय के अनुसार शरीफ ने कहा था कि उन्हें पनामा पेपर्स मामले में निशाना बनाया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com