पाकिस्तान के आगे पलड़ा भारी रहेगा भारत का

वाशिंगटन. अमेरिकी विशेषज्ञ विपिन नारंग ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत परमाणु हमला करने का मौका नहीं देगा, इसका संदेह होने पर वह खुद परमाणु हमला कर देगा. विपिन नारंग के अनुसार, भारत परमाणु हथियार का पहले उपयोग नहीं करने की अपनी नीति का त्याग कर सकता है. नारंग मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दक्षिण एशियाई परमाणु रणनीति के विशेषज्ञ हैं.
वाशिंगटन में आयोजित 2017 कार्नेगी इंटरनेशनल न्यूक्लियर पॉलिसी कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने यह दावा किया. विपिन नारंग ने कहस है की ऐसे संकेतो की उपस्थिति बढ़ रही है जिससे लगे कि पाकिस्तान को भारत को पहले कदम उठाने की अनुमति नहीं देगा. नारंग ने बताया कि भारत का हमला परंपरागत नहीं होगा.

चीनी मीडिया का कहना, PM Modi के मजबूत होने से हो सकता है असहमति का अभावपाकिस्तान के आगे पलड़ा भारी रहेगा भारत का

पाकिस्तान की जनगणना से बाहर किए गए सिख

भारत की कोशिश पाकिस्तान देश की समस्त परमाणु क्षमता को समाप्त करने की रहेगी. इससे यदि युद्ध की स्थिति पैदा होती है तो भारत अपना पलड़ा पहले से भारी कर लेगा, साथ ही किसी शहर किसी शहर पर परमाणु हमला होने का खतरा नहीं होगा. अपने इस दावे की पुष्टि के लिए नारंग ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की किताब “च्वाइसेस : इनसाइड द मेकिंग ऑफ इंडियन फॉरेन पॉलिसी” का भी हवाला दिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com