पाकिस्तान में 10 साल के बाद कोई विदेशी टीम टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। टेस्ट मैच देखने के लिए तरस रहे पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के लिए अपनी टीम को दशक बाद चीयर करने का मौका मिलेगा।
श्रीलंका ही आखिरी बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी और अब उसके 10 साल लंबे वनवास का अंत भी इसी टीम के खिलाफ होने जा रहा है।
सितंबर में दौरा करने वाली श्रीलंका की टीम चार महीने के भीतर एक बार फिर से पाकिस्तान का दौरा कर रही है। वनडे और टी20 सीरीज में खेलने के बाद पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा पर श्रीलंका टीम ने आपत्ति जताई थी।
बयान आए थे कि उनको ऐसा लग रहा था, जैसे दम घुट रहा हो। अब आखिर ऐसा क्या हो गया कि महज चार महीने के भीतर ही शिकायत करने के बाद भी टीम यहां दोबारा खेलने को राजी हो गई।