दस साल बाद भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेलने वाली पाकिस्तान टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट में सफलता हासिल हुई है. जिसका श्रेय पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को जाता है. वही 18 जून को भारत से मिली जीत पर पाकिस्तान में ईद से पहले ही ईद मनाई गई, और ईदी के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमद को टेस्ट मैच का भी कप्तान बनाने का फैसला ले लिया है.
पीसीबी के चेयरमैन शरयर खान और कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी चैंपियंस ट्राफी के लिए लंदन में ही मौजूद थे, और वही उन्होंने औपचारिक रूप से सरफराज को टेस्ट मैचों का भी कप्तान बनाने की योजना बनाई, और अब वो जैसे ही पाकिस्तान पहुंचेंगे तो चेयरमैन, अहमद को टेस्ट टीम की कमान संभालने का एलान कर सकते है,
13 साल की इस लड़की ने किया बड़ा खुलासा इस फिल्म को देखकर बन गयी माँ…
बता दे आपको चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल मैच का टॉस भारत ने जीता था, और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था, जिसमे पाक ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को चार विकेट के नुकसान पर 339 रनो का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम महज 158 पर ही ढेर हो गई.