भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य है. कश्मीर में पिछले 5 महीनों में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है.
बोर्ड परीक्षा में 99 फीसदी छात्र उपस्थित हुए. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सभी प्रतिबंध हट जाएं. जल्द ही जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी. अधिकतर राजनीतिक नेताओं को रिहा कर दिया गया है. 100 से कम नेता नजरबंद हैं.
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर पर राम माधव ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सांप्रदायिक ताकतों के झूठे प्रचार के शिकार न हों.
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) यूपीए का बच्चा था. राहुल गांधी नाम का सहारा ले रहे हैं. उन्हें आईना देखना चाहिए. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न अंग है. यहां तक कि अगर पाकिस्तान पीओके की स्थिति बदलता है, तो यह इस तथ्य को नहीं बदलेगा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है.