इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को संसद के उच्‍च सदन सीनेट में अंतिम परिणामों के अनुसार 15 सीटों पर जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ ही शरीफ की पार्टी संसद के उच्च सदन में सबसे बडी़ पार्टी बनकर उभरी है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को12 सीटें, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई. 10 स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीते हैं.पाकिस्‍तानी सीनेट में शरीफ की पार्टी सबसे बड़ी बनकर उभरी, जानें इमरान को मिलीं कितनी सीटें

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के मुताबिक प्रांतीय एवं संघीय जन प्रतिनिधियों ने 52 सीनेटरों के चुनाव के लिए मतदान किया. इसके लिए मतदान नौ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला. वहीं, तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले मौलाना सैमूल हक को बुरी हार का सामना करना पड़ा.

130 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे

इस चुनाव में 130 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. चुनाव में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार सहित स्वतंत्र उम्मीदवार भी हिस्सा ले रहे थे. पीएमएल-एन को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जिनमें से 11 पंजाब से हैं जबकि दो-दो सीटें खैबर पख्तुनख्वा और संघीय राजधानी की हैं.

पीपीपी को 12 और पीटीआई को 6 सीटेेें मिली

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 12 सीटें मिली हैं, जबकि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को छह सीटों पर जीत हासिल हुई. स्वतंत्र उम्मीदवारों को 10 सीट पर जीत हासिल हुई।

बुरी तरह हारा तालिबान का गाडॅफादर

चुनाव हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मौलाना सैमूल हक भी हैं. हक को तालिबान का गॉडफादर माना जाता है. खैबर-पख्तुन्ख्वा विधानसभा से हक को सिर्फ चार वोट मिले. पीएमएल-एन के पास पहले से ही सीनेट में 18 सीटें थी और वह अब 33 सीटों के साथ सीनेट में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.