दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब बिग बाजार आखिर क्या डील हुई है मोदी जी?दरअसल बिग बाजार द्वारा लोगों को डिबेट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘आखिर बिग बाजार को क्यों चुना? क्या डील हुई है मोदी जी? पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘अब साफ़ हो गया – नोटबंदी जनता का पैसा बंकों में जमा कराके उससे अरबपतियों का लोन माफ़ करने की स्कीम है।’
नोटबंदी के कारण हो रही मौतों को भी मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, कितने लोगों की जान लोगे? अब तो बंद कर दो। बहुत हाय लगेगी लोगों की। इतनी भी ज़िद ठीक नहीं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal