शाम पांच बजे के बाद पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज रोड शो करेंगे। उससे पहले राहुल गांधी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम में राजद की प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करने मंच पर पहुंच चुके हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद हैं। रैली में पहुंचे लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं। रैली को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभास्थल में लोगों की काफी भीड़ है। मीसा भारती ने रैली में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।
इस रैली के बाद राहुल गांधी पटनासाहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम से चलकर यह रोड शो कदमकुआं के साहित्य सम्मेलन भवन होते हुए बुद्धमूर्ति पर खत्म होगा। इस कारण पटना के नाला रोड में शाम 6 बजे से 9 बजे तक ट्रैफिक बाधित रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal