नई दिल्ली: UP के मैनपुरी जिले में एक कपल के साथ मारपीट का मामला सामने आया । दबंगों ने पहले महिला के साथ छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने महिला और उसके पति पर लाठी-डंडे बरसाए। इससे महिला का सिर फट गया और खून निकलने लगा।

महिला ने पुलिस को धमकी दी है अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर लेगी। किशनी गांव के इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आनंद यादव नाम के एक शख्स समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आनंद यादव इस मामले में मख्य आरोपी है और उसे बुधवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया गया है।