पश्चिम रेलवे ने 4 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर लगाई रोक

महाराष्ट्र: महा विकास अघाड़ी के घटक दलों ने सोमवार को MNS के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ठाणे नगर निगम मुख्यालय के सामने मार्च निकाला। यह प्रदर्शन आगामी नगर निगम चुनावों से पहले एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से किया गया। प्रदर्शन का मकसद ठाणे शहर में व्यापक भ्रष्टाचार, खराब प्रबंधन और नागरिकों की समस्याओं जैसे कि ट्रैफिक जाम, पानी की कमी और अवैध निर्माण पर निंदा करना था।

मार्च गडकरी रंगमंच से शुरू होकर TMC मुख्यालय तक गया। कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडे और संयुक्त प्लेकार्ड उठाकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि शुरुआत में कांग्रेस नेता नहीं पहुंचे, लेकिन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण बाद में मार्च में शामिल हुए और कमिश्नर से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने।

मुंबई कोस्टल रोड पर कार टकराई टनल की दीवार से; कोई घायल नहीं

मुंबई की कोस्टल रोड पर एक तेज रफ्तार कार टनल की दीवार से टकरा गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा कोस्टल रोड के उत्तर दिशा के सेक्शन में हुआ, जो मुंबई के पश्चिमी तट पर स्थित आठ-लेन एक्सप्रेसवे है। दुर्घटना के बाद एक राहगीर ने वीडियो बनाया, जिसमें एयरबैग खुला और आपातकालीन लाइट जली हुई दिखाई दी। वीडियो में एक युवक ड्राइवर सीट से बाहर आता दिखाई दे रहा है, जबकि एक और यात्री सामने की सीट पर और एक महिला वाहन के पास खड़ी है।

IRCTC घोटाले में लालू यादव पर आरोप तय होने का संकेत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा नहीं करते, उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। यह प्रतिक्रिया दिल्ली की अदालत द्वारा RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव सहित 11 अन्य के खिलाफ IRCTC घोटाले में धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय करने पर थी।

फडणवीस ने कहा “अदालत की कार्रवाई स्पष्ट रूप से दिखाती है कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मौजूद हैं। यह लंबी प्रक्रिया के बाद इस मुकदमे की स्थिति को दर्शाता है कि यदि हम सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता नहीं रखते, तो हमें कहीं न कहीं कीमत चुकानी पड़ती है।” मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्षा और बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए सरकार द्वारा घोषित वित्तीय सहायता की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन सभी किसानों तक सहायता पहुंचने में समय लगेगा।

पश्चिम रेलवे ने 4 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर लगाई रोक

दिवाली और छठ त्योहारों से पहले पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने भीड़भाड़ से बचने के लिए अपने चार प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर यह प्रतिबंध 15 से 31 अक्टूबर तक मुंबई के बांद्रा टर्मिनस और गुजरात के वापी, उधना और सूरत स्टेशनों पर लागू रहेगा।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर में त्योहारी यात्रा सीजन के दौरान, मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की जल्दी में मची भगदड़ में नौ यात्री घायल हो गए थे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने का उद्देश्य त्योहारों की संभावित भीड़ के बीच स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुचारू आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com