बिहार के सीवान में मारे गए पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद आशा रंजन काफी डर गई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
सीवान एसपी को जानकारी देते हुए आशा रंजन ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के बाबत चिंता भी जताई है। आशा ने बताया कि कॉल करने वाला शख्स ने कहा कि शहाबुद्दीन को जानती हो? आशा रंजन के हां कहने पर फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि बहुत नाटक हो गया। तुम लोग अभी सीधे-सीधे अपना सुप्रीम कोर्ट वाला केस वापस लो, वरना इतने टुकड़ों में काटेंगे कि कोई पहचान नहीं पायेगा।
विदित हो कि 13 मई 2016 को राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद नीतीश सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। जिसके बाद राज्य सरकार की अनुशंसा में सीबीआई मामलें की जांच कर रही है।
इस मामले में आशा रंजन ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर साजिश्कर्ता होने का आरोप लगाया था जो फिलहाल जेल में बदं है। इससे पहले आशा रंजन ने शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने को लेकर भी याचिका दायर की थी। बता दें कि सीवान में हुए इस मर्डर के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी।