सीएम आवास में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक अवैध तमंचा लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गया। हालांकि पहले चेकिंग बैरियर पर ही तलाशी के दौरान उसे हिरासत में ले लिया गया।
बताया जा रहा है कि बाराबंकी निवासी प्रमोद पर उसकी पत्नी ने मनकापुर थाने में उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। इसी मामले में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीएम योगी से मिलने आया था।
गोल्फ कोर्स गेट पर पहले बैरियर पर तलाशी के दौरान उसके पास से .315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। तुरंत हरकत में आये सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने पत्नी द्वारा उत्पीड़न का केस दर्ज कराकर प्रताड़ित किए जाने की बात कही। उसने कहा कि यदि सीएम योगी से मुलाकात नहीं हुई तो खुद को गोली मार लेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal