यह घटना यूपी के बिजनौर की है जहां एक पत्नी ने अपने पति के साथ घूम रही उसकी गर्लफ्रेंड की जमकर क्लास ली। इतना ही नहीं उसने सरेआम सब के सामने अपने पति की भी पिटाई कर दी। शख्स को पिटता देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई।
बिजनौर की शांतिपुरम कालोनी के रहने वाले सोनू ने 2013 में शिवानी नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। इतना हीं नहीं दोनों का एक बेटा भी है। शिवानी ने घटना के बारे में बताया कि, कुछ दिन पहले सोनू की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच काफी बात होती थी। दोनों बाहर डेट पर भी जाने लगे। मुझे जब शक हुआ तो मैंने पति पर नजर रखनी शुरू कर दी।
शुक्रवार को दोनों सीएमओ ऑफिस के पास खड़े थे। इन्हें शिवानी के किसी जान पहचान वाले ने देख लिया मेरे एक परिचित ने देख लिया और मुझे खबर कर दी। मैं तुरंत स्कूटी से मौके पर पहुंच गई। मुझे देख दोनों के चेहरे का रंग उड़ गया। इससे पहले की सोनू कुछ कहता मैंने सैंडल उतार उसकी पिटाई शुरू कर दी। उस लड़की से कहा कि शादीशुदा लड़कों को फंसाती हो, शर्म है कि नहीं। इस बीच मैंने अपने ससुर को फोन कर बुला लिया। पिता ने जब अपने बेटे की करतूत देखी, तो उन्हें भी गुस्सा आ गया। उन्होंने भी सड़क पर सबके सामने सोनू की चप्पल से पिटाई की।.jpg)
लड़की ने थाने पहुंच आरोप लगाया कि सोनू ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। थाना कोतवाली प्रभारी फतेह सिंह का कहना है, फिलहाल दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। अगर लिखित शिकायत मिलती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सोनू पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी जांच कराई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal