पत्नी का क्रश इस बॉलीवुड एक्टर पर था, तो पति ने कर दी हत्या…

अपराध के बढ़ते मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह न्यूयॉर्क का है. इस मामले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और वह भी इस वजह से क्योंकि उसकी पत्नी का क्रश बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन पर था. इसी कारण पति ने गुस्से में और जलन में पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है. खबरों के मुताबिक उसके बाद उस आदमी ने खुदकुशी कर ली.

इस मामले में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक 33 साल के दिनेश्वर बुद्धिदात ने अपनी बारटेंडर पत्नी डोने डोजॉय की शुक्रवार को हत्या कर दी और बाद में खुद को पेड़ से लटका लिया. इसी के साथ ऐसा भी बताया जा रहा है कि दिनेश्वर बुद्धिदात को उनके अपमानजनक और अनियंत्रित व्यवहार करने के लिए जाना जाता था, इतना ही नहीं कि अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश भी दिया गया था, लेकिन उससे पहले ही वो खुदखुशी कर चुका था. खबरों के अनुसार दिनेश्वर द्वारा अगस्त में एक घटना के संबंध में बुधवार को अदालत में उसको सजा सुनाई जानी थी, जिसके ठीक दो दिन पहले ही उन्होंने इस घटना को अंजाम देकर खुद आत्महत्या कर ली.

इसी के साथ ही हत्या के बाद महिला के दोस्तों ने दावा किया कि, ”उसने इससे पहले भी कई बार ऋतिक रोशन के साथ डोजॉय के क्रश को देखकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था.” वहीं महिला के एक और दोस्त ने कहा कि, ”जलन और दुर्व्यवहार के बावजूद वह उससे बेहद प्यार भी करता था क्योंकि उसकी नौकरी से प्यार था और उसके साथ ही वह उसके साथ अपने शारीरिक संबंध खराब नहीं करना चाहता था.”

आप सभी को यह भी बता दें कि महिला की एक सिंगर दोस्त ने रिपोर्ट में बताया था कि, ”महिला ने कई बार उसको बताया था कि वो जब भी घर पर होती थी तो ऋतिक रोशन की फिल्में देखा करती थी या उनके गाने सुना करती थी, जिसके चलते उसका पति उसको धमकाया करता था और कहता था कि उसको अच्छा नहीं लगता जब वो ऋतिक रोशन फिल्में देखती है या गाने सुनती हैं. उसको इससे बेहद जलन होती है और गुस्सा आता है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com