एक महिला को अपना पति पसंद नहीं था इसलिए वो उसे छोड़ कर भाग जाना चाहती थी। एक दिन पत्नी bf की बाहों में मशगूल थी तभी उसके पति ने ये सब देख लिया। इसके बाद जो हुआ वो आप सोच भी नहीं सकते। ये मामला पटना के दानापुर का है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ से मालूम हुआ की हत्या के लिए चाकू महिला के bf रोहित ने उपलब्ध कराया था। रोहित अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। एसएसपी ने बताया कि महिला ने प्लानिंग के साथ अपने प्रेमी रोहित को रात में सबके खाने के बाद घर पर बुलाया था। फिक दोनों ने मिलकर मां- बेटे की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।