ट्रेन से ज्यादातर सफर करने वाले यात्रियों को नए साल से बड़ी राहत मिलने वाली है। साल के पहले सप्ताह में बड़ी रेल लाइन सेवा का तोहफा मिलेगा।
एक साल से रेल सेवा बंद होने से परेशान यात्रियों को नए साल के पहले सप्ताह में बड़ी रेल लाइन सेवा का तोहफा मिलने जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की तिथि तय हो गई है। संरक्षा आयुक्त अाज पीलीभीत से टनकपुर तक नवनिर्मित रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी के पहले सप्ताह में रेल सेवा फिर शुरू हो जाएगी।
पीलीभीत से टनकपुर 62 किमी लंबे मीटर गेज को ब्रॉडगेज में बदलने का काम एक साल से चल रहा है। पीलीभीत से मझोला तक बड़ी लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद रेलवे ने मझोला तक पहले ही रेल सेवा शुरू कर दी है। अब मझोला से टनकपुर के बीच 32 किमी लाइन का काम भी पूरा हो चुका है।
सेवा शुरू करने से पहले केंद्रीय संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होना है। रेलवे के स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि संरक्षा आयुक्त 29 दिसंबर को मझोला और 30 दिसंबर को टनकपुर तक नवनिर्मित लाइन का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। निरीक्षण के बाद संरक्षा आयुक्त ने हरी झंडी दी तो नए साल के पहले सप्ताह में रेल सेवा शुरू हो जाएगी।
स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी के मुताबिक शुरू में पैसेंजर गाड़ियों का संचालन होगा। टनकपुर से पीलीभीत, बरेली और कासगंज तक पैसेंजर गाड़ियां संचालित होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वॉशिंग पिट का निर्माण पूर्ण होने के बाद पूर्णागिरि मेला शुरू होने तक एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का संचालन भी शुरू किया जा सकता है।