पाकिस्तान में गजब का अविष्कार करने वाला एक छात्र पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये छात्र खुद बनाई फ्लाइंग मशीन उड़ाने का प्रयास कर रहा था। पंजाब पुलिस ने कहा कि मशीन की जांच की जा रही है कि इससे गांवों वालों को कोई खतरा तो नहीं था।
एक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस ने मशीन को ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखकर थाने ले गई। फैयाज ने बताया कि उसने पूर्वजों से मिली 0.5 एकड़ जमीन बेच मशीन बनाने में पैसे लगाए थे। पुलिस अफसर निसार भट्टी ने बताया कि छात्र को सुरक्षात्मक हिरासत में लिया गया है। हालांकि, उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। मशीन की जांच की जा रही है कि लोगों को इससे कोई खतरा तो नहीं था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal