पंजाब में अभी हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार पंजाब में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है, जबकि चंडीगढ़ में सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार दिसंबर में भी ठंड का असर ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, सीजन में शीत लहर वाले दिन सामान्य से कम हैं। इसका कारण यह है कि पहाड़ी इलाकों में सामान्य से काफी कम बारिश और बर्फबारी हो रही है। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर महीने में ठंड कम होगी।
8 तारीख से बदलेगा मौसम
7 दिसंबर को हिमालय रेंज में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो 8 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इससे पंजाब में बारिश की संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal