पंजाब: गुरदासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, BSF के साथ अभियान में… 

नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत गुरदासपुर पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कलानौर क्षेत्र से दो व्यक्तियों को 2 किलो 544 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी (इन्वेस्टिगेशन) देविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब और डीआईजी बॉर्डर रेंज, अमृतसर तथा एसएसपी अदित्य (आईपीएस) के दिशा-निर्देशों के तहत अमल में लाई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को नशा विरोधी विशेष अभियान के दौरान बीएसएफ के सहयोग से टी-पॉइंट रुडियाना मोड़, कलानौर में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को शक के आधार पर रोका गया।

डीएसपी (सिटी) गुरदासपुर मोहन सिंह के नेतृत्व में जब संदिग्धों की चेकिंग कराई गई, तो उनके पास से एक वजनदार प्लास्टिक का लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें से कुल 2 किलो 544 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने मौके से आरोपियों की पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मंगल सिंह उर्फ मांगू निवासी गोपाल नगर, अजनाला (जिला अमृतसर) तथा गुरभेज सिंह भेजा निवासी हरुवाल, थाना डेरा बाबा नानक (बटाला) के रुप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कलानौर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल कर और गहराई से पूछताछ की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com