भारत ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत की इस जीत से टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम पहली बार दुनिया की नंबर वन टीम बन गई.
ये सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड से एक स्थान पीछे दूसरे नंबर पर थी. भारत के हाथों हार के साथ ही न्यूजीलैंड के हाथों से टी20 रैंकिंग की बादशाहत छिन गई और अब वह दूसरे नंबर पर है.
आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, ‘भारत की जीत का मतलब है कि पाकिस्तान पहली बार आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है! बधाइयां!’
पाकिस्तान ने हाल ही में श्रीलंका को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था. इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने थे. पिछले साल मिस्बाह उल हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन पर पहुंचने में कामयाब रही थी.